शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 12:11 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 73.55 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई तीन पैसे की गिरावट के साथ 73.64 के स्तर पर खुली, लेकिन फिर जमीन हासिल करते हुए डॉलर के मुकाबले 73.55 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.61 पर बंद हुआ था। आईआईए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि बाजार की चाल आगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बिडेन और ट्रंप की प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News