रुपया 15 पैसे चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 03:54 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर पर बने दबाव और बैंकरों एवं डीलरों की कमजोर मांग से आज अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 15 पैसे चढ़कर 75/92 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। रुपया पिछले सत्र में 76/07 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।

रुपया आज छह पैसे की गिरावट लेकर 76/13 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुरूआती कारोबर में यह 76/16 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसी दौरान डॉलर पर बने दबाव के कारण रुपया 75/83 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।

अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 15 पैसे चढ़कर 75/92 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News