शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 12:04 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और उससे निवेशकों की धारणा मजबूत होने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 77.52 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपए की बढ़त को सीमित कर दिया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.54 पर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 77.52 के भाव पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले पांच पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.57 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 101.92 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.20 प्रतिशत बढ़कर 114.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News