रुपया 42 पैसे की बढ़त के साथ 76.20 प्रति डॉलर पर, दो सप्ताह का उच्चस्तर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 05:22 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में वृद्धि पर निर्णय से पहले घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 42 पैसे की बढ़त के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्चस्तर 76.20 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.40 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 76.19 के उच्च स्तर और 76.44 रुपए के निचले स्तर को छुआ। बाद में रुपया 42 पैसे की तेजी दर्शाता 76.62 रुपए प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत घटकर 98.72 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.14 प्रतिशत बढ़कर 101.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News