अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 73.61 पर बंद

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 04:07 PM (IST)

मुंबई: घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों के हरे निशान में लौटने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 29 पैसे की मजबूती में 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। पिछले कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा 32 पैसे की तेज गिरावट के साथ 73.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

शेयर बाजार की तेजी का असर रुपये पर आज शुरु से ही रहा। यह 14 पैसे की तेजी में 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.77 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर और 73.56 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 29 पैसे की तेजी के साथ 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News