डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की हानि के साथ 73.46 रुपये पर बंद हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 05:07 PM (IST)

मुंबई: दैनिक कारोबार के बीच रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपये (अस्थाई) प्रति डालर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी और डॉलर में कमजोरी के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.17 रुपये प्रति डालर पर हुई। लेकिन जल्द ही रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.15 उच्चतम स्तर और 73.51 के निम्न स्तर को छुआ।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की घट बढ़ को दर्शाने वाला डालर सूचकांक सोमवार को 0.02 प्रतिशत गिरकर 93.49 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 236.71 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। उधर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रुड तेल का वायदा भाव 0.51 प्रतिशत बढ़कर 41.50 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News