रुपया 47 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रपया 47 पैसे मजबूत होकर 65.22 के स्तर पर खुला। यह पिछले 16 महीने का उच्चतम स्तर है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण विदेशी कोष का सतत प्रवाह और निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली करना है। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के उच्च स्तर पर खुलने एवं अमरीकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें बढ़ने के बाद अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से भी रुपए को समर्थन मिला है। कल भी रुपया डॉलर के मुकाबले 16 महीने के उच्च 65.69 स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News