रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 06:27 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 (प्रारंभिक आंकड़ा) प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मोर्चे पर सकारात्मक पहल होने, घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों में सुधार तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट आने से भी रुपए की तेजी को समर्थन मिला।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.93 पर खुला। दिन में 73.44 के उच्च स्तर और 73.93 के निम्न स्तर को छूने के बाद रुपया अंत में 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 17 पैसे की हानि के साथ 74.05 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.69 रह गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News