रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:16 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर रुपया शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए ने 73.94 प्रति डॉलर पर कारोबार की नरम शुरुआत की। हालांकि जल्दी ही यह उबरने में कामयाब रहा और अंतत: 13 पैसे बढ़कर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 73.71 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.94 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। पिछले दिन यानी सोमवार को रुपया 73.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 93.11 प्रति डॉलर पर रहा। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230.14 अंक बढ़कर 40,375.64 अंक पर और निफ्टी का एनएसई 77.20 अंक मजबूत होकर 11,844.95 अंक पर चल रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 119.42 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 40.67 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News