रुपया 13 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:57 PM (IST)

मुंबईः देश की आर्थिक नीतियों से लेकर मजबूत हुई निवेश धारणा का असर आज भी अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में देखा गया जहां, भारतीय मुद्रा दूसरे दिन भी 13 पैसे की छलांग लगाकर 65.69 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। रुपया कल रिकॉर्ड 77 पैसे मजबूत होकर 65.82 रुपया प्रति डॉलर पर रहा था, जो गत 6 नवंबर 2015 के बाद के उच्चतम बंद स्तर है। कल की बढ़त को बरकरार रखते हुए रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 65.74 रुपया प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के दौरान यह 65.78 रुपया प्रति डॉलर के निचले और 65.40 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 13 पैसे की बढत के साथ 65.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज मामूली गिरावट रही लेकिल कुल मिलाकर बाजार में सकारात्मक धारणा बनी हुई है जिससे भारतीय मुद्रा को बढ़त मिली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही गिरावट से भी रुपए को बल मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News