कच्चा तेल मूल्य में तेजी से रुपया दो पैसे घटकर 75.35 रुपए प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 05:37 PM (IST)

मुंबईः विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 75.35 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रूस और यूक्रेन के बीच गहराते तनाव के साथ कच्चा तेल मूल्य में तेजी आने से रुपया नुकसान में रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी की सतत निकासी के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.73 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। हालांकि बाद में हानि की स्थिति काफी हद तक सुधरती दिखाई दी और दोपहर साढ़े तीन बजे यह 75.35 रुपए प्रति डॉलर पर था। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे कम है। इस बीच छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 97.06 पर जा पहुंचा। 

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 5.46 प्रतिशत बढ़कर 103.28 डॉलर प्रति बैरल हो गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.76 अंक की तेजी के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 4,470.70 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News