डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा लेकिन अन्य करेंसियों के मुकाबले हो रहा मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 06:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले भले ही भारतीय रुपया गिर रहा है लेकिन गत दिवस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारतीय रुपया दूसरी करेंसी के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। आइए हम आपको रुपए के मुकाबले दूसरे देशों की करेंसी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हैं। 

ब्र‍िट‍िश करेंसी

पिछले एक महीने में ब्र‍िट‍िश करेंसी पाउंड (Pound) की वैल्‍यू भी गिरी है। खबर लिखे जाने तक आज (12 जुलाई) 1 पाउंड की वैल्‍यू 94.24 रुपए रही जो 14 जून को 93.55 रुपए थी। पिछले एक महीने में 16 जून को इसमें सर्वाधिक बढ़त 96.35 तक देखी गई। वर्तमान में यह करंसी भी गिरावट की ओर है। 11 जुलाई को इसकी वैल्‍यू 94.54 रही।

PunjabKesari

ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर

पिछले एक महीने में ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है। 14 जून को 1 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर की वैल्‍यू 53.74 रुपए थी। वर्तमान में यह करेंसी भी गिरावट की ओर है। 11 जुलाई को एक डॉलर की वैल्‍यू 53.57 रुपए रही।

PunjabKesari

यूरो करेंसी

सभी बड़ी देशों की अर्थव्‍यवस्‍था की तुलना करें तो यूरो करेंसी सबसे ज्‍यादा गिरावट की ओर है। 11 जुलाई को 1 यूरो की वैल्‍यू 79.82 रुपए थी। 83.12 रुपए की वैल्‍यू के साथ 28 जून को यह अपने सर्वाधिक ऊंचाई पर थी। 4 जुलाई से 11 जुलाई तक इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई।

PunjabKesari

स्विस करेंसी

अगर स्‍विस करेंसी फ्रैंक की तुलना करें तो 14 जून को भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 78.06 थी। पिछले एक महीने में 29 जून को इसने सर्वाधिक 82.74 के आंकड़े को छुआ लेकिन इसके बाद स्विस करेंसी की वैल्‍यू में फ‍िर गिरावट आ गई। 11 जुलाई को यह गिरकर 80.83 तक पहुंच गई।

PunjabKesari

रशियन करेंसी

रशिया की करेंसी रुबल (Russian Currency Rubal) की बात करें तो 14 जून को एक रूबल की कीमत भारतीय मुद्रा में 1.34 रुपए थी। पिछले एक महीने में रूसी करेंसी 8 और 10 जुलाई को सबसे निचले स्‍तर पर यानी 1.22 रुपए थी। पिछले एक महीने में लगातार रूसी करेंसी का ग्राफ गिरा है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News