सोने में 743 रुपए, चांदी में 3,615 रुपए का उछाल- जानिए नया रेट

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 743 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि भारी मांग के कारण चांदी 3,615 रुपये का उछाल दर्शाती बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

PunjabKesari
चांदी की कीमत 3,615 रुपये के उछाल के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो विगत कारोबारी सत्र में 64,877 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।

PunjabKesari
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि को लेकर उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों पर दबाव रहा...।’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि ‘डॉलर के कमजोर होने की वजह से पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी फेडरल के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News