‘गेहूं पर प्रति क्विंटल 150 रुपए बोनस दिया गया’

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 02:45 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान विधान सभा में आज खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा ने कहा कि वर्ष 2014-2015 में किसानों को गेहूं पर प्रति क्विंटल डेढ सौ रुपए के बोनस का भुगतान किया गया। वर्मा ने शून्यकाल में कांग्रेस के श्रवण कुमार की आेर से ध्यानाकाषर्ण प्रस्ताव के माध्यम से इस संबध में उठाए गए मुददे पर हस्तक्षेप करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद किए जाने वाले धान पर नियमों में किए गए बदलाव के बाद राज्य सरकार ने बोनस देना बंद किया है। इससे पहले श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को बोनस का भुगतान नहीं कर रही है।

समर्थन मूल्य पर गत साल गेहूं की खरीद के दौरान भुगतान के लिए दी गई पर्चियों का भुगतान अभी तक नहीं करने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। नोटबंदी के कारण तो किसानों की मुसीबत आेर बढ़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News