NHPC को लॉकडाउन के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित होने से 119.43 करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन' के कारण मुरम्मत और नवीनीकरण कार्यों में देरी के कारण 119.43 करोड़ रुपए के बिजली उत्पादन का नुकसान हुआ है एनएचपीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘लॉकडॉउन के कारण आवाजाही बंद होने से तीन बिजली स्टेशन...चमेरा-II, किशनगंगा पावर सटेशन और लोकटक...में मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य प्रभावित हुआ। इससे बिजली उत्पादन प्रभावित होने से 119.43 करो़ड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।'' 

कंपनी के अनुसार देशव्यापी बंद के कारण पार्बती-II और सुबनसिरी लोअर जल विद्युत परियोजनाओं में निर्माण कार्य भी बाधित हुए हैं। एनएचपीसी ने कहा कि श्रम बल की कमी के कारण निर्माण में लगने वाला समय बढ़ सकता है और इससे परियोजना की लागत बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News