होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद स्कूल फिर से खुल रहे हैं, ऐसे में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के लिए अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने बयान में कहा कि गाजि़याबाद के राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में 2100 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ ने हिस्सा लिया और सुरक्षित राइडिंग के गुर सीखे। 

एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया। कंपनी ने कहा कि सड़क सुरक्षा शिक्षा, सड़क सुरक्षा की मानसिकता विकसित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीयों को सड़कों पर सुरक्षित बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत ऑन-ग्राउण्ड सड़क सुरक्षा ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी गयी है। इस अभियान के माध्यम से बच्चों को कल के सुरक्षा दूत के रूप में शिक्षित करना है साथ ही व्यस्कों को भी सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News