सोने की कीमत में उछाल, चांदी में जोरदार तेजी, चेक करें नए रेट्स

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 11:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से अप्रैल वायदा सोने की कीमत एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं मार्च वायदा चांदी की कीमत में तेज उछाल आया है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम सोने के दाम में 0.25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है जबकि चांदी की कीमत 1.20 फीसदी प्रति किलोग्राम बढ़ गई। ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव बढ़ा है लेकिन मजबूत अमेरिकी डॉलर के चलते तेजी पर ब्रेक लग गया। अन्य बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 95.580 के स्तर पर था।

सोने को महंगाई और जियोपॉलिटिकल तनाव के खिलाफ एक बचाव माना जाता है। फिर भी दरों में बढ़ोतरी से नॉन-यील्ड वाले बुलियन को रखने की अवसर लागत बढ़ जाएगी। ट्रेडर्स इस हफ्ते के अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत लेंगे। इसमें अभी और उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।

सोने और चांदी की नई कीमतें 
सोमवार को एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 120 रुपए या 0.25 फीसदी बढ़कर 48,044 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.2 फीसदी चढ़कर 1,810.38 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, मार्च वायदा चांदी की कीमत 730 रुपए या 1.20 फीसदी उछलकर 61,579 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चंदी की कीमत 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 22.67 डॉलर प्रति औंस रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News