आरआईएल का राइट इश्यू 20 मई को खुलेगा

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 09:55 AM (IST)

मुंबईः देश के धनकुबेर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राइट इश्यू 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा। कंपनी ने नियामक संस्था प्रतिभूति एवं विनिमय बोडर् (सेबी) और शेयर बाजारों को 15 मई को इसकी जानकारी भेजी है। आरआईएल ने 30 अप्रैल को तिमाही परिणाम घोषित करते हुए राइट इश्यू का ऐलान किया था।

आरआईएल के निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति की 15 मई को हुई बैठक में इसे हरी झंडी दी गई। यह देश का सबसे बड़ी रकम का राइट इश्यू है। कंपनी का तीन दशकों में यह पहला राइट इश्यू है। आरआईएल के 15 शेयरों पर एक शेयर राइट इश्यू के तहत दिया जाएगा। कंपनी दस रुपए का शेयर 1247 रुपए प्रीमियम पर कुल 1257 रुपए पर देगी। राइट इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 14 मई है। 

इश्यू के आवेदन के समय आवेदकों को 25 प्रतिशत राशि देनी होगी। इसमें ढाई रुपया फेसवैल्यू का और 311.75 रुपए प्रीमियम का कुल 314.25 रुपए देना होगा। शेष 942.75 रुपए की राशि एकमुश्त या किस्तों में ली जाएगी इसका निर्णय निदेशक मंडल करेगा। शुक्रवार 15 मई को कारोबार बंद होने के समय आरआईएल के शेयर की कीमत 1453.20 रुपए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News