RIL का धमालः रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, Mcap 12.62 लाख करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 02:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को 2000 रुपए के स्तर को टच किया है। शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद बुधवार को आरआईए (RIL) का शेयर ऑल टाइम हाई 2010 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। मार्च में 867.82 रुपए के निचले स्तर से RIL के शेयरों में 130 फीसदी की तेजी आई है। बता दें कि स्टॉक में तेजी से RIL 12 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप पार करने वाली भारत की पहली कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 12 .62 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है।

PunjabKesari

मार्च से 130% बढ़ा शेयर
जियो प्लेटफॉर्म्स में लगातार निवेश बढ़ने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई है। मार्च से अभी तक RIL का शेयर 130 फीसदी चढ़ा है। बुधवार को RIL का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर में तेजी से RIL का मार्केट कैप 12.60 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। एक महीने से भी कम समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा। 

PunjabKesari

रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं एजीएम चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ग्लोबल सर्च इंजन गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म में 33737 करोड़ रुपए निवेश का ऐलान किया। इसके बदले जियो प्लेटफॉर्म में गूगल को 7.7 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। कंपनी गूगल जियो में निवेश करने वाली 14वीं ग्लोबल कंपनी है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News