बीते सप्ताह चावल और गेहूं कीमतें रही मजबूत

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली : आटा मिलों और स्टॉकिस्टों का उठान बढऩे के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के थोक अनाज बाजार में गेहूं और चावल बासमती की कीमतों में मजबूती का रख रहा। हालांकि मामूली कारोबार के बीच अन्य कुछ मोटे अनाजों की कीमतों में स्थिरता देखी गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि आटा मिलों का उठान बढऩे के कारण गेहूं कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग में आई तेजी के मुकाबले उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के कारण चावल बासमती की कीमत तेजी दर्शाती बंद हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं दड़ा (मिल के लिए) की कीमत तेजी के साथ 1,750-1,755 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जो पिछले सप्ताहांत 1,710 -1,725 रुपए प्रति क्विंटल थी। आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी तेजी के साथ 1,755 -1,760 रुपए प्रति 90 कि.ग्राम हो गई, जो पिछले सप्ताहांत 1,725 -1,730 रुपए प्रति 90 किग्रा पर बंद हुई थी। आटा फ्लोर मिल की कीमत भी 10 रुपए की तेजी के साथ 950-960 रुपए प्रति 50 किग्रा पर बंद हुई।

चावल खंड में चावल बासमती कॉमन और पूसा.1121 किस्म की कीमत 200-200 रुपए  की तेजी के साथ क्रमश: 7,600 -7,700 रुपए और 6,200- 7,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। दूसरी ओर सीमित सौदों के बीच बाजरा, मक्का और जौ जैसे अन्य मोटे अनाजों की कीमतें भी सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर क्रमश: 1,350 -1,360 रुपए, 1,450 -1,460 और 1,550 -1,570 रुपए प्रति क्विंटल पर ही पूर्ववत बंद हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News