दिसंबर में 4.59% रही खुदरा महंगाई दर, नवंबर के मुकाबले बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 06:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखी गई है। सरकार की ओर जारी आकंडों के अनुसार, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर गिरकर 4.59 प्रतिशत पर आ गई है जो कि नवंबर के मुकाबले 2.34 प्रतिशत कम है। इससे पहले नवंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 6.93 प्रतिशत पर रही थी।

खुदरा महंगाई दर से जुड़े ये आंकड़े आम लोगों, सरकार और आरबीआई के लिए काफी राहत भरी है क्योंकि इससे ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में मुद्रास्फीति मई 2014 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 7.61 प्रतिशत पर रही थी।

आईआईपी में गिरावट
नवंबर, 2020 में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 1.9 प्रतिशत का संकुचन देखने को मिला। अक्टूबर, 2020 में आईआईपी में 3.6 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिला था। वहीं, नवंबर, 2021 में आईआईपी में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News