अर्थव्यवस्था पर दोहरी मारः मार्च में बढ़ी खुदरा महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन फरवरी में 3.6% गिरा

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस के बेकाबू होते हालात के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था पर दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ जहां मार्च, 2021 में रिटेल महंगाई दर बढ़ी है, वहीं फरवरी, 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में भारी गिरावट आई है। सोमवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक, मार्च में महंगाई दर बढ़कर 5.52 फीसदी रही, जो फरवरी महीने में 5.03 फीसदी पर थी। वहीं, फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन रेट में 3.6% की गिरावट दर्ज की गई।

यह लगातार चौथा महीना है जब रिटेल इंफ्लेशन RBI द्वारा तय किए गए ब्रैक्ट में है। RBI ने अगले 5 साल के लिए रिटेल इंफ्लेशन को 4% से 6% के बीच रखने का टार्गेट रखा है। जनवरी में रिटेल महंगाई दर 4.06 फीसदी रही थी जो अक्टूबर 2019 के बाद सबसे निचला स्तर था। आपको बता दें कि फरवरी, 2021 में रिटेल महंगाई दर 5.03% और जनवरी, 2021 में 4.06% पर था। 

कहां-कहां आई गिरावट
फरवरी 2021 में इंडस्ट्रिल प्रोडक्शन इंडेक्स में पिछले साल के मुकाबले 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसमें माइनिंग सेक्टर में 5.5 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 3.7 फीसदी, प्राइमरी गुड्स सेक्टर में 5.1 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 4.2 फीसदी, इंटरमीडिएट गुड्स में 5.6 फीसदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 4.7 फीसदी और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल सेक्टर में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल में 6.3 फीसदी और इलेक्ट्रिस्टी कंजप्शन में 0.1 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News