रेनॉ को 2019 में हुआ दशक का पहला घाटा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 05:30 PM (IST)

पेरिसः कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी रेनॉ को 2019 में दशक में पहली बार घाटा हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसे 2019 में 14.1 करोड़ यूरो यानी 15.2 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। कंपनी को बिक्री गिरने तथा जापानी साझेदार निसान का योगदान कम होने के कारण यह घाटा हुआ है। 

कंपनी ने कहा कि 2020 के लिए परिदृश्य खराब है और परिचालन से होने वाले लाभ में गिरावट आने की आशंका है। कंपनी ने कहा कि इस आशंका से भी इंकार नहीं कि कुछ संयंत्रों को बंद करना पड़े। कंपनी का परिचालन लाभ 2019 में 6.3 प्रतिशत से गिरकर 4.8 प्रतिशत पर आ गया। पिछले साल कंपनी का राजस्व 3.3 प्रतिशत गिरकर 55.5 अरब यूरो पर आ गया। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी 3.4 प्रतिशत गिरकर 37.5 लाख इकाइयों पर आ गई। 

रेनॉ की कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लॉटिल्ड डेल्बॉस ने कहा, ‘‘2020 में भी बाजार में उथल-पुथल बने रहने की आशंका है और कोरोनावायरस के भी असर देखने को मिल सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि वह मौजूदा दिक्कतों को देखते हुए संयंत्र बंद किए जाने के अनुमानों को नकार नहीं सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News