जून के पहले दिन राहत भरी खबर, 135 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपए सस्ता हो गया है। नई कीमत आज से लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर कोई राहत नहीं मिली है। 

रेट में कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 2,354 रुपए की जगह 2,219 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अब 2,454 रुपए से घटकर 2,322 रुपए हो गई है। मुंबई में अब यह 2,306 रुपए की जगह 2,171.50 रुपए में मिलेगा जबकि चेन्नई के ग्राहकों को 2,507 रुपए की जगह 2,373 रुपए देने होंगे।

इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में पिछले दो महीने में कई बार बढ़ोतरी हुई थी। मार्च में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपए थी। एक अप्रैल को इसके दाम बढ़ाकर 2,253 रुपए किए गए थे। फिर एक मई को भी इसकी कीमत में 102 रुपए का इजाफा किया गया था। इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपए पहुंच गए थे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन मई में ही इसकी कीमत में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। सात मई को कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। फिर 19 मई को 3.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत कई शहरों में 1,000 रुपए के पार चली गई। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपए पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News