महंगाई से राहत: जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर 4.06% पर रही

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 06:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2021 में नरम होकर 4.06 प्रतिशत रही, दिसंबर 2020 में यह 4.59 प्रतिशत थी। आज जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की खुदरा महंगाई दर जनवरी में 1.89 फीस रही, जबकि दिसंबर में यह 3.41 फीसदी थी। बता दें रिज़र्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति को 4 प्रतिशततक रखने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के चलते औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2020 में घटकर 3.67 प्रतिशत रह गई थी, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 9.6 प्रतिशत थी। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) पर आधारित महंगाई दर नवंबर 2020 में 5.27 प्रतिशत थी, जिसके आधार पर खुदरा मुद्रास्फीति का मूल्यांकन किया जाता है।

औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि 
भारत के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर, 2020 में एक फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। शुक्रवार को जारी ऑफिशियल आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के डेटा के मुताबिक दिसंबर, 2020 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के एक आउटपुट में 1.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, माइनिंग सेक्टर के आउटपुट में 4.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर, बिजली उत्पादन में 5.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। दिसंबर, 2019 में IIP में 0.4 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला था। कोविड-19 की वजह से मार्च, 2020 के बाद से औद्योगिक उत्पादन पर असर देखने को मिला। मार्च, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 18.7 फीसदी का संकुचन देखने को मिला था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News