Jio ने की Airtel की शिकायत, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से शिकायत कर भारती एयरटेल के ‘आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नैैटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया।

जियो ने आरोप लगाया है कि ब्रॉडबैंड गत परीक्षा ओकला के साथ साठगांठ में यह दावा गलत मंशा से किया गया है। जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि एयरटेल का खुद को सबसे तेज नैटवर्क बताने का दावा गलत, गुमराह करने वाला है। यह दावा गलत मंशा से ओकला, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है।

इस बारे में संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को ब्रॉडबैंड परीक्षण में वैश्विक रूप से अग्रणी ओकला ने सबसे तेज मोबाइल नैटवर्क का दर्जा दिया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि स्पीडटेस्ट एप्लिकेशन की मालिक कंपनी ओकला इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसा लेती है। कंपनी ने उसी तिमाही के लिए उससे भी संपर्क किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News