रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फिर रचा इतिहास, 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली बनी पहली कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 10:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस ने सुबह 10.08 मिनट पर यह इतिहास रचा।

PunjabKesari

BSE 10,01,492.03 करोड़ रुपए पर पहुंचा मार्केट कैप
भारतीय शेयर बाजारों में कई दिनों से चल रही तेजी का फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी हुआ है। गुरुवार को सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर बीएसई में रिलायंस के शेयरों में 0.63 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इससे कंपनी का शेयर 1579.70 रुपए प्रति शेयर के नए स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 10,01,492.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सुबह 10.13 बजे रिलायंस का शेयर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 1579.95 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में रिलायंस ने 1581.25 रुपए प्रति शेयर का उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले पिछले महीने RIL के मार्केट कैप ने 9 लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

PunjabKesari

1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर
मार्केट कैप के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को बीएसई में शेयर प्राइस के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया। बीएसई में रिलायंस के शेयर 1581.25 रुपए प्रति शेयर के साथ एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले बीते सप्ताह भी रिलायंस के शेयरों ने 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई में सुबह 10.22 बजे रिलायंस का शेयर 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 1578.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News