सोने की चमक घटी, चांदी भी कमजोर

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 11:32 AM (IST)

 

नई दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना अपनी चमक खो बैठा और इसकी कीमत में 75 रुपए की गिरावट आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की संभावनाआें के मद्देनजर डॉलर मजबूत होने और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुआें की मांग प्रभावित होने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि शादी-विवाह का मौसम समाप्त होने के कारण आभूषण और फुटकर विक्रेताआें की मांग कमजोर पडऩे से भी कीमतों पर दबाव कायम हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News