रियलमी साल के अंत तक भारत में कर्मचारियों की संख्या करेगा 10,000 से अधिक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी 2020 के अंत तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या 10,000 से अधिक करेगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सेठ ने कहा कि कंपनी ने चालू वर्ष में तीन करोड़ स्मार्टफोन और 80 लाख कृत्रिम मेधा आधारित उपकरण बेचने का लक्ष्य रखा है। वह कंपनी के नए स्मार्टफोन सी12 और सी15 श्रृंखला को पेश करने के कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘हम अपने उत्पादन के स्थानीयकरण को मजबूत बनान जारी रखेंगे। हमारी योजना साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 10,000 से अधिक करने की है। इसी के साथ हम अपने अधिक से अधिक आपूर्तिकर्ताओं को भारत में कारखाने खोलने और देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।’ कंपनी के आज पेश सी12 और सी15 की कीमत 8,999 रुपये और 10,999 रुपये के बीच है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News