आज देश के कई शहरों में बैंकों में नहीं होगा कामकाज, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 01:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के कई हिस्सों में आज (बुधवार) बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किए कैलेंडर के अनुसार, आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) की वजह से देश के कई बैंकों में कामकाज नहीं होगा, इसलिए बैंक जाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपका बैंक खुला है या फिर बंद है।

यह भी पढ़ें- जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने Bernard Arnault, इतनी हुई कुल संपत्ति

आपको बता दें बैंक की छुट्टियां Negotiable Instruments Act. के जरिए तय की जाती है। इस अधिनियम के तहत ही बैंक के सभी अवकाश घोषित किए जाते हैं। बता दें बैंक की छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है।

यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, 2 महीने में 5,000 रुपए महंगा हआ Gold

इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में आज बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच फ्लिपकार्ट ने 23 हजार लोगों को दी नौकरी, जानें क्या है आगे का प्लान

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, देशभर के सभी निजी और सरकारी बांकक्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News