RBI लाएगा प्रीपेड पेमेंट कार्ड, 10000 रुपए तक कर सकेंगे खरीदारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) लॉन्च करने का ऐलान किया। इसका इस्तेमाल 10 हजार रुपए मूल्य तक का सामान और सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है। डिजिटल अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए आरबीआई की तरफ से यह कदम उठाया गया है।
PunjabKesari
बैंक खाते से कर सकते हैं रिचार्ज
आरबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पीपीआई कार्ड को बैंक खाते से रिचार्ज करवाया जा सकता है। इस कार्ड का इस्तेमाल बिल पेमेंट करने और अन्य तरह की खरीदारी के लिए किया जा सकता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह इस संबंध में विशेष जानकारी 31 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध करवाएगा।
PunjabKesari
एक महीने में 50 हजार तक होगा रिचार्ज
पीपीआई को बैंक में नकद जमा कर रिचार्ज करवाया जा सकता है या डेबिट कार्ड की मदद से रिचार्ज करवाया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड बैलेंस से भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं या दूसरे पीपीआई की मदद से, एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपए तक रिचार्ज करवाया जा सकता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News