RBI ने 500 बड़े बकायादारों की लिस्ट बनाई, 12 लोगों पर 25% बकाया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 09:54 AM (IST)

मुम्बई: बैंकों के फंसे हुए कर्ज को वसूलने और डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की दिशा में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। आर.बी.आई. ने जारी बयान में बताया कि उसकी आंतरिक सलाहकार समिति ने 500 बड़े बकायादारों की लिस्ट बनाई है, जिनके खिलाफ इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आई.बी.सी.)के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की जाएगी।
PunjabKesari
यही नहीं इस मीटिंग के दौरान एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह भी सामने आया कि 12 खाताधारकों के पास ही कुल एन.पी.ए. का 25 प्रतिशत हिस्सा बकाया है। यानी 12 खाताधारकों ने ही कुल कर्ज का एक चौथाई हिस्सा दबा रखा है। आर.बी.आई. के मुताबिक 8 लाख करोड़ रुपए के बकाए में से 6 लाख करोड़ रुपए सार्वजनिक बैंकों के हैं। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई का पूरा फ्रेमवर्क जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को ही वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा था कि रिजर्व बैंक बड़े डिफॉल्टरों की सूची तैयार करने में जुटा है और उनके खिलाफ इनसॉल्वैंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News