6 दिन बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 37,388 अंक - निफ्टी 11 हजार के पार

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली: लगातार छह दिन गिरावट रहने के बाद शेयर बाजार में आज रौनक लौट आई है। आज बीएसई सेंसेक्स 835 अंक यानि 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 37,388 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 244 अंक यानि 2.27 फीसदी तेजी के साथ 11050 पर बंद हुआ। आज 1953 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, 648 शेयरों में गिरावट रही जबकि 165 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। 

निफ्टी में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सिपला और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इस हफ्ते दो बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438.29 अंकों की तेजी के साथ 36,991.89 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरूआत हरे निशान के साथ की। निफ्टी आज 100 अंक ऊपर 10,910.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत टूटकर 36,553.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत के नुकसान से 10,805.55 अंक पर बंद हुआ था। पिछले 6 सत्रों में बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News