रेलवे ने चलाई पहली एसी पार्सल ट्रेन, यात्री बोगियों का किया इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने शुक्रवार से अपनी पहली वातानुकूलित पार्सल ट्रेन चलाई। इस ट्रेन में यात्री बोगियों का इस्तेमाल कर चॉकलेट तथा नाश्ते का सामान ले जाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे, फिरोजपुर संभाग में सनेहवाल से जबकि दक्षिण-पश्चिम रेलवे में यशवंतपुर तक इसका संचालन कर रहा है। रेलवे ने कहा कि यह पहली बार है कि यात्रियों को ले जाने वाले पारंपरिक वातानुकूलित आईसीएफ कोचों का उपयोग कार्गो परिवहन के लिए किया गया है।

रेलवे ने कहा, ''20 सेकंड एसी/थर्ड एसी कोच वाली पहली एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन आज रेफ्रिजरेटेड कार्गो लेकर फिरोजपुर डिविजन के सनेहवाल से दक्षिण-पश्चिम रेलवे में यशवंतपुर के लिये रवाना हुई। यह पहली बार है कि यात्रियों को ले जाने वाले पारंपरिक वातानुकूलित आईसीएफ कोचों का उपयोग कार्गो परिवहन के लिए किया गया है।'' अधिकारियों ने कहा कि प्रयोग के तहत यात्री डिब्बों की सीटों को हटा दिया गया है ताकि ऐसे डिब्बों का इस्तेमाल किया जा सके जो बेकार पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिये नाश्ते का सामान, चॉकलेट, चॉकलेट के लिए कच्चा माल, मैगी नूडल्स, सॉस और कपड़ा आदि भेजा गया है। इस सामान का कुल वजन 121 टन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News