वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे का कोयला परिवहन 20.4 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपने कोयला परिवहन में एक साल पहले की तुलना में 20.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। रेलवे ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में हुई 54.2 करोड़ टन कोयले की ढुलाई की तुलना में उसने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 65.3 करोड़ टन कोयले की ढुलाई की है। इस तरह रेलवे की कोयला ढुलाई एक साल में 1.11 करोड़ टन बढ़ गई है। इसके अलावा वित्त वर्ष की सिर्फ दो अंतिम तिमाहियों में ही रेलवे का बिजली क्षेत्र के लिए कोयला लदान 32 फीसदी बढ़ गया है। 

रेलवे ने बयान में कहा, "अप्रैल 2022 में भारतीय रेल ने बिजली क्षेत्र में कोयला लदान को प्राथमिकता देने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे एक सप्ताह के भीतर कोयले की आपूर्ति 10 फीसदी बढ़ गई है।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News