YES Bank संकट पर बोले रघुराम राजन- RBI जल्द उठाए कदम वर्ना सभी बैंक खो देंगे विश्वास

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि Yes Bank ने अपनी दिक्कतों के बारे में कई बार सूचित किया था और इन दिक्कतों को दूर करने की योजना बनाने के लिए  पर्याप्त संबंध उपलब्ध था। राजन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि Yes Bank ने हमें पर्याप्त मौकों पर बताया कि उसके सामने दिक्कतें आ रही हैं, अत: योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सबसे अच्छी योजना मिली है। लेकिन मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं क्योंकि मैं चीजों को विस्तार से नहीं जानता हूं।''

 

राजन ने कहा कि बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई की अनिच्छा के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं लंबी खिंच रही हैं। यह काम आपात स्तर पर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक को जल्द ही इस समस्या से निपटने की जरूरत है वर्ना एनबीएफसी, निजी बैंक और यहां तक की सरकारी बैंक भी लोगों का विश्वास खो देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News