इस सप्ताह तिमाही परिणाम, वैश्विक संकेतों से तय होगी बाजार की चाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू बाजार की चाल तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय दी है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘सोमवार को बाजार इंफोसिस के परिणाम पर प्रतिक्रिया देगा। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार वार्ता से संबंधित खबरों पर भी बाजार की नजर होगी। हमें अभी भी मिश्रित संकेत मिल रहे हैं और इस कारण बाजार में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है।'' 

इंफोसिस ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद परिणाम की घोषणा की। कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2.20 प्रतिशत गिरकर सितंबर तिमाही में 4,019 करोड़ रुपये पर आ गया। सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘हमारा निश्चित तौर पर यह मानना है कि इस सप्ताह तिमाही परिणाम मुख्य तौर पर बाजार की चाल तय करेंगे। उम्मीद है कि इस साल तिमाही परिणाम के सत्र से निवेशकों की धारणा में सुधार होगा और एफपीआई की धारणा को पुन: मजबूत करेगी।'' 

इस सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, फेडरल बैंक, विप्रो और रिलांयस इंडस्ट्रीज के परिणाम आने वाले हैं। इस दौरान सोमवार को थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े आने वाले हैं। विश्लेषकों का मानना है कि बाजार पर इसका भी असर होगा। शुक्रवार शाम को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। बाजार पर इसका भी असर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News