PNB बंद कर सकता है 300 शाखाएं, जानिए क्या है कारण?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक ने अपनी शाखाओं को तर्कसंगत बनाने की योजना बनाई है। बैंक अगले 12 महीने में घाटे में चल रही अपनी 300 शाखाओं को बंद करने या दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर काम कर रहा है। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता ने कहा कि पहली प्राथमिकता कारोबारी रणनीति में बदलाव कर शाखाओं को घाटे से उबारकर लाभकारी बनाने की है।

शाखाएं बंद करने से पहले विचार करेगा बैंक
शाखाओं का भविष्य तय करने के पहले बैंक कारोबारी पहलुओं, आसपास के प्रतिस्पर्धी स्थलों और बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) नेटवर्क की उपलब्धता पर विचार करेगा।  31 मार्च 2017 तक के आंकड़ों के मुताबिक बैंक की 6937 शाखाएं हैं और वह बड़े नेटवर्क वाले बैंकों में से एक है। बगैर बैंंक वाले इलाकों में बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए पी.एन.बी. ने पिछले वित्त वर्ष में 178 नई शाखाएं खोली हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीने में बैंक की सिर्फ 3 नई शाखाएं खुली हैं, जिससे बैंक की शाखाओं की कुल संख्या सितंबर 2017 में 6940 हो गई है।

रिजर्व बैंक ने किया नीति में बदलाव
पी.एन.बी. के अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग जगह बना रहा है और बीसी नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे देश भर में नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिल रही है। इसकी वजह से नेटवर्क के बड़े पैमाने पर विस्तार की जरूरत कम हुई है। मेहता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई नीति में शाखाओं व आउटलेट्स को दूसरी जगह स्थानांतरित करने को लेकर लचीलापन मुहैया कराया गया है। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग आउटलेट नीत में मई 2017 में बदलाव किया है और बैंकों को शाखाएं खोलने, उन्हें स्थानांतरित करने और बंद करने को लेकर ज्यादा स्वतंत्रता दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News