पंजाब नेशनल बैंक को चौथी तिमाही में 586 करोड़ रुपए का मुनाफा

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 586.33 करोड़ रुपए रहा है। ब्याज आय में अच्छी वृद्धि हासिल होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक ने नियामकीय सूचना के तहत यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 697.20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

वित्त वर्ष की जनवरी से मार्च 2021 तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 16,388.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,531.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 18,789.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले यह इस अवधि में 13,858.98 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान बैंक ने 5,634.31 करोड़ रुपए का परिचालन मुनाफा कमाया। एक साल पहले यह 3,932.28 करोड़ रुपए रहा था। 

बैंक का कहना है कि उसके वित्तीय परिणाम पिछले साल के आंकड़ों के साथ तुलना करने योग्य नहीं है। क्योंकि एक अप्रैल 2020 से उसके साथ आरिएंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया का विलय हुआ था। संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर पीएनबी ने कुछ सुधार दर्ज किया है। मार्च 2021 की समाप्ति पर उसकी सकल गैर- निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर 14.12 प्रतिशत रह गई जो कि मार्च 2020 की समापति पर 14.21 प्रतिशत पर थी। शूद्ध एनपीए की यदि बात की जाए तो यह बढ़कर 38,575.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 27,218.89 करोड़ रुपए पर था।

यही वजह है कि मार्च तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में बैंक का प्रावधान बढ़कर 5,293.89 करोड़ रुपए हो गया वहीं कर और आपात जरूरतों के लिए प्रावधान घटकर 4,686.04 करोड़ रुपए रह गया। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 की यदि बात की जाए तो बैंक का शुद्ध लाभ छह गुणा उछलकर 2,021.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले साल 2019-20 में यह 363.34 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष में कुल आय बढ़कर 93,561.62 करोड़ रुपए रही जो कि इससे पिछले साल में 64,306.13 करोड़ रुपए रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News