सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो महीनों में जुटाएंगे 10,000 करोड़ रुपए: वित्तीय सेवा सचिव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी) कर्ज की बढती मांग और नियाकीय जरूरतों को पूरा करने के लिये मार्च को समाप्त चालू वित्त वर्ष के बचे दो महीनों में शेयर और बांड जारी कर करीब 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बाजार से करीब 50,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। 
PunjabKesari
वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने मीडिया से कहा, ‘‘बैंकों ने बाजार से 50,700 करोड़ रुपये जुटाये हैं तथा हम चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों में 8,000 से 10,000 करोड़ रुपएये और जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं।'' कोविड-19 के कारण कर्ज वसूली में कठिनाइयों के विषय में उन्होंने कहा कि बैंकों ने कुछ मामलों में ऋण वापसी में समस्या को भांपते हुए पर्याप्त प्रावधान किए हैं। 

पांडा ने कहा कि सरकार ने 2021-22 के लिए 20,000 करोड़ रुपये का आबंटन किया है। इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जाएगा। केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये दिसंबर 2020 में 2,000 करोड़ रुपए जबकि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 3,788.04 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके अलावा, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News