पंजाब एंड सिंध बैंक ने महा एसोसिएटेड होटल्स के एनपीए खाते को बताया धोखाधड़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने महा एसोसिएटेड होटल्स के गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत एक ऋण खाते को धोखाधड़ी घोषित किया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि संबंधित ऋण खाते में 71.18 करोड़ रुपये का बकाया है। उसने कहा कि एनपीए खाते को धोखाधड़ी घोषित किये जाने की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी जा चुकी है।

बैंक ने कहा कि वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास शिकायत / एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि सेबी विनियमों और बैंक की नीति के लागू प्रावधानों के अनुसार, "यह सूचित किया जाता है कि 44.40 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले 71.18 करोड़ रुपये के बकाया एनपीए खाता ‘महा एसोसिएटेड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड’ को धोखाधड़ी घोषित किया गया है और नियामकीय आवश्यकता के अनुसार आरबीआई को इसकी सूचना दी गयी है।"

इस साल अप्रैल में बैंक ने गोल्डन जुबली होटल्स के 86 करोड़ रुपये अधिक के बकाये वाले गैर-निष्पादित खाते को भी धोखाधड़ी घोषित किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News