प्रवर्तक समूह कंपनियों की रिलायंस कैपिटल में हिस्सेदारी 4.35% घटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तक समूह रिलायंस इनसेपटम प्राइवेट लि. और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लि. की रिलायंस कैपिटल में 4 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी कम हो गई है। कंपनी के गिरवी रखे शेयर को 24 जनवरी को भुनाने के बाद प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी घटी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि गिरवी शेयर को भुनाने से पहले प्रवर्तक समूह के पास 6,88,12,534 शेयर थे। यह 27.23 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

गिरवी रखे शेयर को भुनाने के बाद प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी घटकर 22.88 प्रतिशत (5,78,12,534) रह गई है। प्रवर्तक समूह ने 1.10 करोड़ शेयर शेयर को भुनाया है। इसमें से 75 लाख शेयर यानी 2.96 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इनसेपटम प्राइवेट लि. और 35 लाख शेयर यानी 1.39 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लि. ने भुनाए हैं। दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में रिलायंस इनसेपटम प्राइवेट लि. के पास 25.16 प्रतिशत (6,33,03,079 शेयर) जबकि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंसलटिंग एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लि. के पास 7.38 प्रतिशत (1,85,66,991 शेयर) हिस्सेदारी थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News