हर रोज अलग होंगे दाम, एेसे जानें अपने शहर के पैट्रोल पंपों के रेट

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः आज से हर रोज पैट्रोल -डीजल की कीमतों में बदलाव होगा। पहले दिन पैट्रोल -डीजल की कीमती में कटौती की गई है जिसके तहत पैट्रोल में 1.12 रुपए औऱ डीजल 1.24 रुपए सस्ता हुआ। यह कटौती पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल की गिरती कीमतें के मद्देनजर की गई है। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों के अनुसार अब प्रत्येक दिन पेट्रोल और डीजल की दरों का निर्धारण करेगा इसके साथ ही हर शहर में पैट्रोल -डीजल  के दामों में थोड़ा फर्क होगा। आप इन तरीको से अपने फोन पर इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों के भाव जान सकते है।
PunjabKesari
इंडियन ऑयल पंप के रेट 
- http://uat.indianoil.co.in/ROLocator/ पर जाकर आप मौजूदा पंपों के रेट जान सकते है। 
- दूसरा तरीका आप Fuel@IOC मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
- तीसरा तरीका आप 9224992249 पर एस.एम एस करके कीमतें जान सकते है ।
PunjabKesari
भारत पेट्रोलियम पंप के रेट 
- https://www.bharatpetroleum.in पर जा के कीमत जान सकते है। 
- इसके अलावा, आप smart drive मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं ।
- भारत पेट्रोलियम की दर जानने के लिए के लिए आप RMP  के बाद खाली जगह छोड़ कर 9223112222 पर एस.एम.एस भेज सकते है।
PunjabKesari
हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप के रेट 
- Http://www.hindustanpetroleum.com/ पर जा कर आप हर रोज दाम देख सकते हैं।
- आप My HPCL एेप के जरिए भी रेट पता कर सकते है। 
- एस.एम. एस के माध्यम से रेट जानने के लिए आपको HPPRICE  के बाद थोड़ी जगह छोड़ कर अपने पास के पैट्रोल पंप का डीलर कोड 9222201122 पर भेजना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News