जमाखोरों पर नकेल डालने की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: दालों की महंगाई से जूझ रही देशवासियों की थाली अब दालों से वंचित नहीं रहेगी क्योंकि जमाखोरों पर नकेल डालने की तैयारी हो गई है। केंद्र सरकार ने करीब 15.33 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाया। बताते चलें कि सरकार द्वारा नामित एजैंसियों द्वारा खरीदी और इम्पोर्ट की गई दालों को अपने खुद के सी.डब्ल्यू.सी., एस.डब्ल्यू.सी. सहित दूसरी प्राइवेट पार्टियों से किराए पर लिए गए गोदामों में जमा किया जाता है। देश में उपलब्ध निजी गोदामों के साथ एफ.सी.आई., सी.डब्ल्यू.सी., एस.डब्ल्यू.सी. और अन्य राज्य एजैंसियों के साथ उपलब्ध भंडारण क्षमता वाले गोदाम दालों के बफर स्टॉक को संग्रहित करने के लिए पर्याप्त हैं।

राज्यवार स्टॉक 
सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च तक सरकार ने करीब 15.33 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाया जिसमें से 4.01 लाख टन दालें इम्पोर्ट की गई हैं। उपलब्ध विभिन्न प्रकार की दालों के राज्यवार स्टॉक नीचे दिए गए हैं जो टन में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News