साधारण बीमा कंपनियों की अगस्त में प्रीमियम आय बढ़कर 24,472 करोड़ रुपए पर: इरडा

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः साधारण बीमा कंपनियों की अगस्त के दौरान सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 24,471.95 करोड़ रुपए रही। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के आकड़ों के अनुसार, एक साल पहले इसी महीने में घरेलू बाजार में सभी 31 साधारण बीमा कंपनियों ने 21,867.93 करोड़ रुपए की सकल प्रीमियम आय अर्जित की थी। कुल 24 साधारण बीमा कंपनियों की अगस्त में कुल सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 9.3 प्रतिशत बढ़कर 17,101.75 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 15,648.63 करोड़ रुपए थी।

इसके अलावा एकल आधार पर पांच स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की आलोच्य माह के दौरान सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 28 प्रतिशत बढ़कर 2,059.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। अगस्त 2021 में यह 1,609.75 करोड़ रुपए थी। संचयी आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-अगस्त अवधि में सभी 31 कंपनियों की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 18.57 प्रतिशत बढ़कर 1,02,357.29 करोड़ रुपए हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह 86,329.09 करोड़ रुपए थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News