पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए PMO ने मांगी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 01:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि PMO ने पेट्रोल-डीजल दाम घटाने पर इनपुट मांगे है। बिना एक्साइज घटाए दाम कम करने के इनपुट मांगे। सरकार ने कहा है कि डीजल, गैस को जीएसटी में लाने के समय का आकलन जारी है। राज्य को मुआवजा देने के फॉर्मूला पर काम जारी है। GST में फ्यूल आने पर राज्यों को घाटा संभव है। राज्यों के घाटे की भरपाई के लिए कदम उठाएंगे। राज्य को मुआवजा देने के फॉर्मूला पर काम जारी है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
देश में पेट्रोल के दाम आज लगातार छठे दिन रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News