नए ऑर्डर मिलने के कारण जुलाई में पीएमआई आठ महीनों के पीक पर, महंगाई का असर घटा

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में जुलाई महीने में खासी तेजी देखी गई है। पीएमआई इंडेक्स पिछले आठ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एक साप्ताहिक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीते महीनों में व्यावसायिक ऑर्डर में बढ़िया तेजी आई है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स जो जून महीने में 53.9 था जुलाई महीने में बढ़कर 56.4 हो गया है। इन आंकड़ों अनुसार देश में विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति पिछले आठ महीनों में सबसे बेहतर है। 

पीएमआई डेटा के अनुसार निर्माण क्षेत्र के ओवरऑल संचालन परिस्थितियां पिछले 13 महीनों से बेहतर दिख रही हैं। आपको बता दें कि पीएमआई इंडेक्स में 50 अंकों से अधिक का आंकड़ा विकास को दर्शाता है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा निर्माण क्षेत्र में संकुचन को दर्शाता है। 

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के इकोनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पोल्याण्ना डे लिमा के अनुसार भारतीय निर्माण उद्योग में जुलाई के महीने में इकोनॉमिक ग्रोथ और महंगाई का कम असर देखने को मिला है। अर्थव्यवस्था की लिहाज से यह अच्छा संकेत हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News