PLI योजनाओं ने वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करने में पासा पलटा: सीतारमण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को 'पासा पलटने वाला कदम' बताते हुए मंगलवार को कहा कि इससे देश में निवेश आकर्षित करने और विनिर्माण क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है। पीएलआई योजना की घोषणा 2021-22 के बजट में 1.97 लाख करोड़ रुपए के व्यय प्रस्ताव के साथ की गयी थी। इसमें कपड़ा, इस्पात, दूरसंचार, वाहन और औषधि जैसे 13 प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है। 

सीतारमण ने कहा कि भारत ने उन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए योजनाएं बनाईं जो अन्य देशों के लिए एक स्रोत पर निर्भर हुए बिना अपनी मूल्य श्रृंखला को बरकरार रखने को लेकर कुछ क्षेत्र से बाहर जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा ‘‘इन योजनाओं के परिणाम काफी सकारात्मक हैं। पीएलआई योजनाएं प्रमुख क्षेत्रों के लिए बनाई गईं। इसके तहत काफी प्रोत्साहनों की घोषणा की गई। इससे उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है।'' 

सीतारमण ने 'एम वी कामत शताब्दी स्मृति व्याख्यानमाला' में कहा कि पीएलआई योजना की प्रकृति ऐसी है, जिससे बड़े पैमाने पर काम करने वाले लोगों को लाभ होता है। साथ ही यह घरेलू बाजार की मांग को पूरा करने के साथ अधिशेष को वैश्विक बाजार में भेजने में मदद करती है। इससे विनिर्माण और निर्यात दोनों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि पीएलआई योजना कुछ भौगोलिक क्षेत्रों से भारत जैसे देशों में आने वाले उद्योगों को आकर्षित करने और घरेलू तथा निर्यात बाजार का हिस्सा होने के मामले में पासा पलटने वाली साबित हुई है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News