PhonePe ने जुलाई में किया 33.5 करोड़ लेनदेन के आंकड़े को पार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने इस वर्ष जुलाई में 33.5 करोड़ लेनदेन के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि उसने 95 अरब डॉलर की वार्षिक टोटल पेमेंट वैल्यू को भी प्राप्त कर ली। जून 2018 में 20 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने के बाद फोनपे का टोटल पेमेंट वैल्यू दर पिछले वर्ष की तुलना में 5 गुना बढ़ गया है।

यह अभूतपूर्व वृद्धि फोनपे मर्चेंट नेटवर्क के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के तेजी से विस्तार के कारण हुई है। फोनपे ने इस वर्ष अपनी मार्केटिंग गतिविधियों पर अत्यधिक निवेश किया है और वीवो आईपीएल 2019 के टीवी प्रसारण के लिए आधिकारिक सह-प्रायोजक और क्रिकेट विश्व कप 2019 के टीवी प्रसारण के लिए आधिकारिक सह-प्रस्तुत प्रायोजक था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News