PHD चैंबर ने बजट में कॉपर कॉन्संट्रेट पर सीमा शुल्क हटाने की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आगामी आम बजट में कॉपर कॉन्संट्रेट पर सीमा शुल्क हटाने का सुझाव दिया है, ताकि घरेलू कंपनियों द्वारा मूल्य वर्धित उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा मिल सके। पीएचडीसीसीआई ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर मुक्त व्यापार समझौतों के तहत इन उत्पादों का आयात बढ़ेगा। कॉपर कॉन्संट्रेट पर सीमा शुल्क 2.5 फीसदी है।

उद्योग मंडल ने परिष्कृत तांबे के उत्पादों, तांबे के कैथोड पर मूल सीमा शुल्क को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत करने की वकालत भी की। उद्योग मंडल ने बजट पूर्व सिफारिशों में कहा कि भारत को धातु के कबाड़ का भंडार बनने से बचाने के लिए स्क्रैप पुनर्चक्रण के सख्त मानदंड जरूरी हैं, ताकि पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रिया का पालन किया जा सके।

इसके अलावा उद्योग मंडल ने आसियान, दक्षिण कोरिया और चीन से कागज तथा पेपरबोर्ड के आयात पर 10 प्रतिशत मानक सीमा शुल्क लगाने का सुझाव दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News